Dehradun News : जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में संयुक्त चिकित्सालय में Premnagar Dehradun प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों एवं उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में अवस्थापना सुविधा एवं उपकरण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों अवस्थित सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि चिकित्सालय में औषधियों के रख-रखाव एवं भण्डारण की समुचित व्यवस्था के साथ ही सभी प्रकार की जीवन रक्षक औषधियां उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कर लिया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अधिकारी डॉ0 आर.के.एस अहलूवालिया, विधायक प्रतिनिधि हिंमाशु सहित संबंधित अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।