Dehradun News आरटीओ ने आज ऐसे ई रिक्शा संचालक जो कि नियमों को ताक पर रखकर ई-रिक्शा का संचालन कर रहे हैं उन पर गाज गिराने का काम किया है।
RTO DEHRADUN ने ई रिक्शा निगरानी के लिए 5 टीमों का किया गठन।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहरादून शहर के कई मुख्य मार्गों पर आरटीओ की 5 टीमें और 4 बाइक स्क्वाड तैनात हैं जिन्हें यह जिम्मा सौंपा गया था कि जो भी ई-रिक्शा बिना लाइसेंस, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट और बिना टैक्स जमा करने वाले संचालकों पर कठोर कार्यवाही की गई।
साथ ही ऐसे संचालकों पर भी कार्यवाही की गई जो कि उन मार्गों पर अपने वाहन का संचालन करते हैं जहां ई-रिक्शा का संचालन करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है वहीं इस दौरान आरटीओ द्वारा लगभग 100 ई रिक्शाओं को सीज भी कर दिया गया ।
संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी के अनुसार नियमों को ताक पर रखने वाले संचालकों पर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी साथ ही इस प्रकार के अभियान भी लगातार जारी रहेंगे।