देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आज रानीखेत “राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय” में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। जहां छात्रसंघ के पदाधिकारियों द्वारा बाइक रैली के साथ भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम में कॉलेज की देवी स्वरूप छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।
छात्रसंघ और संगठन राजनीति की प्रयोगशाला होते हैं, यहां से जो विद्यार्थी आगे निकलते हैं आगे चलकर वही राजनीति में अपना परचम लहराते है। हमे अपने जीवन मे हमेशा एक प्रण लेकर आगे बढ़ना चाहिए, जिस भी क्षेत्र में कार्य करें, लीडर की भूमिका में रहकर कार्य करें। साथ ही समय के महत्व को लेकर कहा कि समय के महत्व को समझना बेहद आवश्यक है आज हमारा जो समय निकल गया वह कभी वापस नहीं आयेगा, इसलिए जीवन मे समय का पूरा सदुपयोग करें!
इस अवसर पर प्राचार्य पुष्पेश पांडे, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, संचालनकर्ता प्रोफेसर डॉ. श्रीमती पारुल भारद्वाज, प्रोफेसर खेल विभाग डॉ सुचि शाह, मंडल मंत्री रानीखेत अशोक पंत, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री भरत भूषण सिंह, मंडल अध्यक्ष मजखाली, भूपाल परिहार, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, वरिष्ठ कार्यकर्ता दीप पाण्डे, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल बिष्ट, उपाध्यक्ष यशवर्धन नैनवाल, उपाध्यक्षा सुश्री नताशा बिष्ट, महासचिव राहुल कुमार, उपसचिव नीरज रावत, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह रावत सहित कॉलेज प्रबंधन और समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।