देहरादून, 26 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा के अंतर्गत देहरादून आज मसूरी विधानसभा के अंर्तगत देहरादून स्थित मसंदावाला पहुंचकर, देर रात हुई भारी बारिश से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। वही मौके पर पहुंचे मंत्री गणेश जोशी को स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि बरसात के पानी की निकासी ना होने के कारण लोगों के घरों में पानी और मलवा घुस रहा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बरसात में आ रही समस्याओं को देखते हुए अधिकारियों को उचित समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।