Cabinet Minister Ganesh Joshi presenting ration and sweets to the disaster-affected people on the occasion of Diwali.
देहरादून 26 अक्टूबर, दीपावली का पर्व हर्श के साथ हो, प्रत्येक परिवार में खुशी एवं उत्साह हो, इस ध्येय को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विलासपुर काड़ली के आपदा प्रभावित परिवारों को दीवाली के अवसर पर मिठाई एवं अन्य उपयोगी वस्तुऐं भेंट की।

अस्वस्थ्य होने के बावजूद भी मंत्री जोशी ने भाजपा नेता वंदना बिश्ट के अनुरोध पर सभी प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनके साथ खुशियां बांटी। मंत्री ने कहा कि दीवाली का पर्व उनके परिवारों के लिए भी उत्साह एवं खुशियों से भरा हुआ होना चाहिए, जो पिछले दिनों भारी बारिष के कारण अपने घर छोड़ अन्य स्थानों पर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछली रोज उनकी पुत्री नेहा जोशी द्वारा सरखेत क्षेत्र में प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें दीवाली की मिठाई भेंट की गयी थी।
इस मौके पर आवश्यक राशन सहित मिठाई, जूस, बिस्कुट इत्यादि वितरित किया। इसमें रवि धीमान, अच्छे लाल, लाल बाबू, प्रेम कुमार एवं संत कुमार सहित 07 प्रभावित परिवारों को सामाग्री प्रदान की गयी। इस अवसर पर भाजपा नेता वंदना बिश्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता, मीता सिंह आदि उपस्थित रहे।