Cabinet Minister Ganesh Joshi laying the foundation stone of the road in Jaintanwala
देहरादून, 18 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रविवार को देहरादून के मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घंघोडा नई बस्ती जनतवाला पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा नई बस्ती क्षेत्र में कराए जा रहे सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बरसात का पानी लोगों के घरों में न घुसे इसके लिए संबंधित अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।जिससे बरसात के समय आम जनमानस को समस्याओं का समाना न करना पड़े। मंत्री जोशी ने यह भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण कार्य में सामग्रियों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, आशीष शर्मा, तेज बहादुर, प्रेम सिंह पंवार, गीता देवी, सहित कई लोग उपस्थित रहे।