देहरादून 05 अगस्त । प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून जनपद के अंतर्गत बिष्ट गांव में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद लेने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी प्रभावित परिवारों से मिले तथा सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। मौके पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने प्रभावित परिवारों को गृह निर्माण हेतु सहायता चेक राशि भी प्रदान की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जिन परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके विस्थापन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार दैवीय आपदा जैसी घटनाओं पर संवेदनशील है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि आपदा जैसी स्थिति में तत्काल राहत बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए नुकसान को कम किया जा सके। सरकार इसके लिए तत्पर रूप से कार्य कर रही है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी मसूरी/सदर नरेश चन्द दुर्गापाल, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, लक्ष्मण सिंह रावत, तहसीलदार सोहन रंगड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
परिवार जिन्हें सहायता प्रदान की गई- दीपक शर्मा और मणिराम शर्मा।