देहरादून। भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रसन्नता जताते हुए रिकॉर्ड मतों से जीतने का दावा किया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बागेश्वर जी जनता, चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन को बधाई दी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा, जिस तरह से जनता ने उत्साहपूर्वक बढ़चढ़ कर मतदान किया है वो भाजपा सरकार के कामों पर मुहर लगाने का स्पष्ट संकेत है। अब तक तमाम पोलिंग बूथों से जो जानकारी मिल रही है उसके आधार पर पार्टी प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास का रिकॉर्ड मतों से जीतना तय है। जनता का एक एक वोट स्वर्गीय चंदन रामदास के क्षेत्रीय विकास में दिए योगदान के प्रति श्रद्धांजलि और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रति विश्वास को लेकर ईवीएम में दर्ज हुआ है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा, 8 अगस्त का दिन बागेश्वर की जनता के लिए विकास का सूरज लेकर आएगा जिसकी रोशनी में क्षेत्रीय विकास को लेकर स्वर्गीय रामदास के अधूरे सपनों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस समेत विपक्ष ने चुनाव में मतदाताओं को झूठे आरोपों से दिग्भ्रमित करने की कोशिश की लेकिन बागेश्वर ने विकास के मुद्दे पर सकारात्मक वोट दिया है।