Big news- The stick of Kedarnath administration, ban imposed on traveling by horse and mule.
केदारनाथ। धाम में यात्रियों की अधिक भीड़ इकट्ठा होने के कारण प्रशासन द्वारा बीते शनिवार की सुबह दस बजे गौरीकुंड में घोड़ा और खच्चर संचालकों को केदारनाथ जाने से रोक दिया गया प्रशासन ने इन्हें केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी जिस कारण सैकड़ों यात्री केदारनाथ की यात्रा नहीं कर पाए हालांकि प्रशासन के इस फैसले पर पशुपालकों ने नाराजगी भी व्यक्त की। केदारनाथ में प्रशासन द्वारा जितनी संख्या निर्धारित की गई थी
उतनी संख्या में ही बीते शनिवार को यात्री दर्शन के लिए पहुंच पाए। बीते शनिवार की सुबह दस बजे तक 3600 घोड़े और खच्चर केदारनाथ के लिए जा चुके थे मगर उसके बाद प्रशासन द्वारा घोड़े और खच्चर पर रोक लगा दी गई।