Champawat viral news. Surendra Khadayat, the station head of the police station Kali Mandir area, got the 75-year-old woman to have darshan of Mother Purnagiri.
चम्पावत। उत्तरप्रदेश से श्री मां पूर्णागिरि के दर्शन को आयी 75 वर्षिय महिला जो कि थाना काली मन्दिर क्षेत्र में श्रद्धालूओं की भीड़ में फंस गयी थी।

आपको बताते चलें कि उत्तराखण्ड पुलिस से सुरेन्द्र खड़ायत थानाध्यक्ष, काली मन्दिर द्वारा मानवता का परिचय देते हुए भीड़ से निकालकर सुरक्षित मन्दिर दर्शन कराये गये ।
देवभूमि समीक्षा सुरेन्द्र खड़ायत थानाध्यक्ष, काली मन्दिर सुरेन्द्र खड़ायत थानाध्यक्ष, काली मन्दिर की सराहना करता है तथा अपने पाठकों से भी निवेदन करता है कि आपको कभी भी सेवा का ऐसा मौका मिले तो अवसर का लाभ जरूर उठाऐं।