- कृषि मंत्री गणेश जोशी से भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने काश्तकारों को आलू की फसल बीमा के संबध में मुलाकात की।
देहरादून, 29 अक्टूबर। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी से उनके आवास में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुलाकात की। इस दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से विधानसभा क्षेत्र भीमताल अन्तर्गत क्षेत्रीय काश्तकारों को आलू की फसल बीमा का लाभ दिलाये जाने के संबंध में चर्चा की गई।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने विधान सभा क्षेत्र भीमताल के धारी, ओखलकाण्डा, रामगढ व भीमताल ब्लाक के क्षेत्रीय आलू उत्पादक किसानों को वर्ष 2022 एवं 2023 का एच०डी०एफ०सी० एग्रो बीमा कम्पनी व एस०बी०आई० को उचित आलू बीमा दिलाने जाने हेतु निर्देशित करने का आग्रह किया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र परीक्षण करने के निर्देश देते हुए किसानों को प्राथमकिता के आधार पर उनकी फसल का बीमा भुगतान करने को कहा।
इस अवसर पर विधायक राम सिंह कैड़ा, निदेशक बागवानी मिशन महेंद्रपाल उपस्थित रहे।