Ardas held here on the occasion of CM Dhami’s birthday, wished for long life
गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई जसप्रीत सिंह द्वारा अरदास की गई व बोले सो निहाल सतश्री आकाल के जयकारो के उपरान्त सेवादारों द्वारा कढ़ाह प्रशाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर रेसकोर्स गुरुद्वारे के अध्यक्ष बलबीर सिंह ,श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरबक्श सिंह ,महासचिव गुलज़ार सिंह ,पटेल नगर गुरुद्वारे के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ,गुरप्रीत जोली ,इंदरजीत सिंह ,बिट्टू कोचर ,कार्यक्रम के संयोजक बलजीत सोनी व सिख समाज से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।