Dehradun: डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल द्वारा ग्राम झाझरा स्थित आई०टी०आई०टी०आई०-दून संस्कृति स्कूल में एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सुभारती अस्पताल की टीम ने लगभग 200 छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण किया।
शिविर की मेडिकल टीम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० रवि कंसल, वरिष्ठ बाल रोग विषेशज्ञ डॉ० अल्पना सक्सेना, डॉ० वी०डी० सेमवाल एवं डॉ० अक्षय कुमार शमिल रहे । शिविर में आहार विषेशज्ञ रीमा सिंह ने बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में बताया तथा सुभारती अस्पताल द्वारा छात्रों को नि:शुल्क दावा भी वितरित की गई।
आई०टी०आई०टी०आई०-दून संस्कृति स्कूल की प्रधानाचार्या अंजली राय एवं स्कूल के डायरेक्टर रितिक विजय ने सुभारती अस्पताल की समस्त टीम आभार व्यक्त किया।
इस शिविर में नर्सिंग स्टाफ मोनिका सिंह, विशेष कार्याधिकारी बलवंत सिंह बोहरा एवं आदित्य गौतम, सहायक कार्यकारी सतीश कुमार शुभम, जनसम्पर्क अधिकारी
रविन्द्र कुमार शर्मा एवं अटेंडेंट श्री विशाल का योगदान रहा।
शिविर में विपणन एवं प्रचार -प्रसार प्रमुख डॉ० प्रशांत कुमार भटनागर का मार्गदर्शन रहा।