उत्तराखंड में अगले तीन दिन के दौरान भारी बारिश के आसार हैं। कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है ओर साथ ही सावधानी बरतने की सलाह दी है।
- खेल दिवस पर खिलाड़ियों के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, बास्केटबॉल कोर्ट एवं पुस्तकालय का शिलान्यास
- स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल
- मसूरी रोपवे परियोजना पर स्टैक होल्डरों की बैठक हुई आयोजित।
- उपनल के विकास कार्यों की समीक्षा, मंत्री जोशी ने दिए समन्वय के निर्देश
- सोमेश्वर में उज्याव कुमाउनी भाषा युवा सम्मेलन की तैयारी, बैठक में हुई सकारात्मक चर्चा
साथ ही बिजली चमकने के साथ ही आंधी-तूफान से पेड़ टूटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं। वहीं, भारी बारिश से सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं और निचले क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है।
नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ने की आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग ने नदी-नालों के पास रहने वालों को सुरक्षा के इंतजाम करने की सलाह दी है। कहा है, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में आवागमन में सतर्कता बरतें।