7 confirmed deaths in helicopter crash, passengers from Gujarat, Jharkhand and Karnataka, these are the names.
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश का मामला उत्तराखंड पुलिस प्रवक्ता का बयान अब तक हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 की हो चुकी है मौत 6श्रद्धालु और एक पायलट की हो चुकी है मौत सभी शव को कर लिया गया है बरामद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन को चलाया जा रहा हैफिलहाल यात्री कहां के थे इसके बारे में उत्तराखंड पुलिस जुटा रही जानकारी 11:45 बजे की बताई जा रही है हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना
*जनपद रुद्रप्रयाग श्री केदारनाथ-गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, SDRF मौके पर कर रही राहत एवं बचाव कार्य।*
आज दिनाँक 18 अक्टूबर 2022 को श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली व गरुड़चट्टी के बीच एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीमें केदारनाथ व लिंचोली से तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। उक्त हेलीकाप्टर आर्यन कंपनी का था जिसमें 07 लोग सवार थे। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर हेलीकॉप्टर पहाड़ी से
टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हेली में सवार व्यक्तियों का विवरण:-
01.पूर्वा रामानुज
02.कृति ब्राड
03.उर्वी
04.सुजाता
05.प्रेम कुमार
06.काला
07.पायलट अनिल सिंह