अल्मोड़ा । धौलादेवी कराटे प्रशिक्षक हरीश सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना कराटे खेल में स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में हुए जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया में 4 खिलाड़ियों ने जिले के टॉप खिलाड़ियों में चयन सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। सभी चयनित खिलाड़ियों को उत्तराखंड शासन एवं जिला खेल कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा 1 वर्ष तक प्रति माह 2000 रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।
चयनित खिलाड़ियों में –
दीपक भट्ट राजकीय इंटर कॉलेज, आरासल्पड
आदित्य पांडे राजकीय इंटर कॉलेज, आरासल्पड
ललित बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, दन्या
ज्योति बिष्ट राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, दन्या
कराटे प्रशिक्षक हरीश सिंह चौहान ने उत्तराखंड कराटे एसोशियेशन महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा का आभार प्रकट किया। उनके दिशा निर्देश से आज हमारे जनपद के छात्र-छात्राएं कराटे खेल को सीख रहे हैं और अपनी प्रतिभा दिख रहे हैं. सभी खिलाड़ियों और कोच हरीश चौहान को प्रधानाचार्य शूरवीर चौहान, प्रधानाचार्य खान उमेर असगर, प्रधानाचार्य सुनीता राय आदि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों नेबहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।