देहरादून ग्रामीण। कल दोपहर लगभग दो बजे से रात के एक बजे तक बिजली विभाग ने खूब कसरत की। इस दौरान स्थानीय बिजली उपभोगताओं को बिजली गुल होने के कारण दोपहर से ही उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा, आपको बता दें कि कल दोपहर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था।
बिजली विभाग ने बात करते हुए बताया कि कल दोपहर दो बजे के आसपास झाझरा के पावर स्टेशन में अचानक से आग लग गई जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई और लोगों को परेशानी के सामना करना पड़ा।