देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh joshi) ने वुशु की उदीयमान खिलाड़ी आयशा चौहान पुत्री संजु चौहान, निवासी विजय कॉलोनी, हाथीबड़कला देहरादून को साइकिल भेंट की। गौरतलब है कि हाथीबड़खला के जीआईसी में कक्षा 9 की छात्रा आयशा ने खेलो इंडिया गेम्स में वुशु में सिल्वर मेडल जीता है और अब आगे के लिए वो झारखण्ड में होने वाली चैम्पियनशिप की तैयारी परेड ग्राउंड में कर रही हैं।
आयशा तैयारी के लिए उन्हें हर रोज करीब 4.5 किमी पैदल चलना पड़ता है। आयशा की माता घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती हैं तो पिता फल विक्रेता हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सेना में जाने की चाहत रखने वाली बिटिया को साइकिल भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंत्री गणेश जोशी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में भारत सरकार का खेल मंत्रालय राष्ट्रव्यापी खेलो इंडिया अभियान चला रही है, जिसमें ग्राम्यांचलों से लेकर मेट्रोपोलिटन शहरों तक वंचित वर्ग के बच्चों को भी अपनी खेल कला का प्रदर्शन करने का न सिर्फ मौका मिल रहा है, बल्कि वो मेडल जीतकर आगे भी बढ़ रहे हैं। भारत सरकार ने देश भर में सैकड़ों खेलो इंडिया सेंटर की शुरुआत की है, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे बेहतर ट्रेनिंग पा रहे हैं। मंत्री ने कहा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खेलो को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है।