World richest person Elon Musk लड़ेंगे, दुनिया के दिग्गज अरबपति आदमी Mark Zuckerberg से जो फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के मालिक है।
Musk ने Mark को पिंजरे में फाइट के लिए चैलेंज किया था, मार्क ने चैलेंज स्वीकार लिया है दोनों ने अपनी ट्रेनिंग की फ़ोटो सांझा की है। इतिहास में पहली बार दुनिया के दो सबसे अमीर आदमी असलियत में आपस मे लड़ेंगे इटली में ये फाइट होने वाली है जिसे पूरी दुनिया देखेगी।