देहरादून–: मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 घंटे का तत्कालिक mausam update जारी किया है येलो अलर्ट के साथ टिहरी. रुद्रप्रयाग. चमोली. तथा कुमाऊं मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी बात मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक कही है yellow alert जारी करते हुए mausam vibhag ने कहा है कि कहीं-कहीं गर्जन चमक के साथ तेज बौछार होने की संभावना है ऐसे में संवेदनशील इलाकों में हल्की से मध्यम भूस्खलन हो सकता है।
लोगों को सलाह दी है कि कहीं कहीं बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरते तथा निचले इलाकों में नदी नाले उफान पर आ सकते हैं इसलिए उनसे सतर्क रहें इस बीच मौसम विभाग ने शेष जनपदों में गर्जन वाले बादल विकसित होने से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने सबसे अधिक वर्षा रुद्रप्रयाग में 80 गंगोलीहाट 48 यूकोस्ट में 76 मोहकमपुर में 42 उत्तरकाशी में 39 भिकियासेन छाना में 37 बेरीनाग में 36.5 नैनबाग में 35.5 गरुण में 33 कौसानी में 30 मौहकमपुर में 29 गोचर में 29 जोशीमठ में 27.5 अहरौरी में 26.5 हल्द्वानी में 26 डंगोली में 24 चोरगलिया में 21 नैनबाग में 20.5 करणपुर में 19.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।
उधर उत्तराखंड में मौसम पल-पल अपना रंग बदल रहा है mausam vibhag के पूर्वानुमान के मुताबिक आज देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 8 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है फिलहाल मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई जिस वजह से जलभराव भी देखने को मिला।