वसई-विरार महानगर पालिका द्वारा आयोजित 10 मैराथन उत्तराखंड प्रवासी भगतसिंह रावत ने 42.195 कि. मी. की दौड़ में हिस्सा लिया और वसई-विरार उत्तराखंड प्रवासी समाज में इतिहासिक दौड़ लगाई।
भगतसिंह रावत का मैराथन में हिस्सा लेने का मकसद ये था कि उत्तराखंड प्रवासियों के हर घर से हर के प्रवासी बढ़ चढ़ के हिस्सा ले और प्रवासी समाज को स्वस्थ रखे। खास करके युवाओ को आगे आना चाहिए व्व इससे समाज का भविष्य हैं ओर देखे भी भविष्य हैं।