पिथौरागढ़। यातायात पुलिस पिथौरागढ़ ने स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना के तहत विवेकानन्द विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यातायात सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में आज उप निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता द्वारा विवेकानन्द विद्या मन्दिर तिलढुंगरी पिथौरागढ़ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यातायात सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- रोड सेफ्टी, ट्रैफिक मैनेजमेन्ट, यातायात नियमों की जानकारी, दुर्घटना के कारण, दुर्घटनाओं से बचने के उपाय, नाबालिग द्वारा वाहन न चलाने, स्टन्ट ड्राइविंग न करने आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा रोड साइन, रोड के प्रकार, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने, महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जो भी सवाल किये गये पुलिस टीम द्वारा उनका बखूबी उत्तर दिया गया। उक्त कार्यक्रम से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।