Dehradun News: राजधानी से रविवार को देहरादून स्थित गढ़ीकैंट, डाकरा गोर्खाली सुधार सभा द्वारा हर वर्ष मनानाएं जाने वाला Teej festival बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। वही इस बार भी गोर्खाली महिला Hartalika Teej उत्सव कमेटी के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले हरितालिका तीज उत्सव मेला -2023 के आयोजन हेतु हरितालिका तीज उत्सव समिति की बैठक हुई।
वही जिसमें इस वर्ष Hartalika Teej उत्सव मेला -2022 का आयोजन महेंद्रा ग्राऊंड गढ़ी कैंटदेहरादून में भव्य रूप में किया जायेगा ।*इस बैठक में सर्वसहमति से श्रीमती ज्योति कोटिया को हरितालिका तीज उत्सव मेला-2023 की आयोजन अध्यक्ष चुना गया। वही इस मौके पर सभी उपस्थित सदस्यों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
वही इस दौरान गोर्खाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि विगत 18 वर्षों से हमारी हरितालिका तीज कमेटी -अपनी भाषा ,परम्परा एवं लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव को एक भव्य मेले के रूपमें आयोजित करती आ रही है ,जिसमें देश – विदेश के कलाकारों एवं अतिथिगणों को आमंत्रित किया जाता है।
वही इस मेले की भव्यता एवं लोकप्रियता को देखकर हरितालिका तीज उत्सव मेला -2019 में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरितालिका तीज उत्सव मेले को राज्य मेले का दर्जा दिये जाने की घोषणा की थी एवं राज्य कैलेंडर में भी हरितालिका तीज के दिन अवकाश प्रकाशित करनेकी घोषणा भी की थी है।
आज इस महत्वपूर्ण बैठक में कमेटी के संरक्षक सूर्य विक्रम शाही, कमला थापा, उपासना थापा, सचिव पूजा सुब्बा,मीनू क्षेत्री , निर्मला थापा ज्योति कोटिया, सरोज गुरूंग,उपस्थित थे।