पिथौरागढ़: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। टॉप 20 में पिथौरागढ़ की बेटी ने भी स्थान पाया है। दीक्षा जोशी ने अपने पहले पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा के परिणामों में बेटियों ने बाजी मारी है। इसी कड़ी में दीक्षा जोशी ने भी यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19वीं रैंक हासिल की है। यूपीएससी की परीक्षा को पास करना ही अपने आप में बड़ी बात होती है। वहीं, दीक्षा जोशी ने 19वीं रैंक पाकर जश्न का मौका दिया है।
दीक्षा के पिता सुरेश जोशी उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हैं। गौरतलब है कि इंटर तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ के मल्लिकार्जुन स्कूल से करने के बाद दीक्षा ने देहरादून से उच्च शिक्षा ग्रहण की है। इसके बाद दीक्षा ने एमबीबीएस की पढ़ाई करने का मन बनाया था। एमबीबीएस की पढ़ाई के साथ वह दो साल से यूपीएससी की भी तैयारी कर रही थीं। दीक्षा ने अपने पहले प्रयास में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि पहले स्थान पर बिजनौर की श्रुति शर्मा हैं। जबकि, अंकिता अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला तीसरे नंबर पर हैं।