सोमेश्वर। उज्याव कुमाउनी भाषा युवा संगठन के तत्वावधान में रविवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार, सोमेश्वर में “उज्याव कुमाउनी भाषा युवा सम्मेलन एवं युवा सम्मान समारोह 2025” को लेकर दूसरी आम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। सोमेश्वर घाटी के भाषा प्रेमियों, साहित्यकारों और युवाओं ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए और सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान कार्यक्रम की कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा सम्मेलन के दिन सभी को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
बैठक के अंत में सम्मेलन के बैनर का विमोचन किया गया। इसके साथ ही स्व. गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ का लोकप्रिय गीत “उत्तराखंडा मेरि मातृभूमि” सामूहिक स्वर में गाकर बैठक का समापन हुआ।
इस अवसर पर सोमनाथ सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष व रंगकर्मी मदन मोहन सनवाल, समाजसेवी व व्यापारी शिवेंद्र सिंह बोरा, शिक्षिका किरण उपाध्याय, संगठन की सहसंरक्षक सोनू उप्रेती, युवा समाजसेवी विराट नेगी, समाजसेवी धीरज पांडे, क्याप टीम के संस्थापक दीपक मेहरा, अमन भारती, छात्रा निकिता भंडारी, गौरव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संबंधी जानकारी
दिनांक – 2 नवम्बर 2025 (रविवार)
समय – प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक
स्थान – देवा बारात घर, साईं पुल, सोमेश्वर