The representatives of Kumaon Garhwal Chamber of Commerce and Industry called on Governor Lt Gen Gurmeet Singh (Seni) at Raj Bhavan on Wednesday.
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को राजभवन में कुमाऊं गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उत्तराखण्ड में उद्योगों की स्थापना और संचालन में आ रही परेशानियों और उद्योगों को बढावा दिए जाने पर उनके सुझाव भी लिए।
राज्यपाल ने कहा कि उद्योग किसी भी प्रदेश की आर्थिकी व राजस्व को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उन्हें प्रोत्साहित किये जाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि रिवर्स पलायन में औद्योगिक प्रतिष्ठान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। पलायन प्रदेश की एक चुनौती के रूप में है इस क्षेत्र में उद्योगपति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के ब्रांड को वैश्विक स्तर पर ले जाया सकता है। इसके लिए यहां उत्पादित हो रहे उत्पादों में वैल्यू एडिशन किये जाने की जरुरत है इस पर रणनीति बनाई जाय। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों के लिए बेहतर पैकेजिंग और ब्रांडिंग की जिम्मेदारी भी लेनी होगी साथ ही मार्केटिंग और सप्लाई चैन पर भी ध्यान देने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक पर्यटन उत्तराखण्ड के लिए वरदान है और इसमें अपार संभावनाएं हैं इस क्षेत्र में भी उद्यमी अपनी अधिक रूचि दिखाएं।
राज्यपाल ने कहा कि एयर कनैक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर, नीति सुधार व सरलीकरण की दिशा में सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें उद्योगों को बढ़ावा दिये जाने और उनकी समस्याओं और सुझाओं पर गहन विचार-विर्मश किया जाएगा।बैठक में पदाधिकारियों ने राज्य में उद्योगों के समक्ष आ रही दिक्कतों और उनके निराकरण हेतु अपने सुझाव दिये। बैठक में सचिव राज्यपाल डा. रंजीत कुमार सिन्हा, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही सहित कुमाऊं गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारी उपस्थित रहे।