The Prime Minister of India, Narendra Modi will visit Lumbini, Nepal on 16 May.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM NARENDER MODI) 16 मई 2022 को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री माननीय शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर लुम्बिनी (Lumbini) की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह वर्ष 2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पांचवीं नेपाल यात्रा होगी।
लुम्बिनी में प्रधानमंत्री पवित्र मायादेवी मंदिर में पूजा.अर्चना करने के लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नेपाल सरकार के तत्वावधान में लुम्बिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जाने वाले बुद्ध जयंती कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही अलग से तय एक कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री लुम्बिनी मठ क्षेत्र के भीतर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ;आईबीसी, नई दिल्ली के एक भूखंड पर बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होगी।
बड़ी खबर- स्टाफ नर्स के 2746 पदों को भरा जाएगा, पढ़े पूरी खबर।
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा हमारी पड़ोस पहले नीति को आगे बढ़ाते हुए भारत और नेपाल के बीच नियमित उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखेगी। यह यात्रा दोनों ही देशों के लोगों की साझा सभ्यता की विरासत को रेखांकित करती है।