देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में चल रही द्वितीय जॉन जे सूकियाज मैमोरियल अंतर विद्यालय वरिष्ठ गर्ल्स वालीबॉल टूर्नामेंट में द हैरिटेज स्कूल एवं हिम ज्योति स्कूल ने सेमीफाइनल में अपने अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
यहां द हैरिटेज स्कूल के मैदान में खेली जा रही द्वितीय जॉन जे सूकियाज मैमोरियल अंतर विद्यालय वरिष्ठ गर्ल्स वालीबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत पहला सेमीफाइनल मैच हिम ज्योति स्कूल एवं श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल बालावाला के बीच खेला गया।
इस मैच में श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल बालावाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले सर्व करने का निर्णय लिया। हिम ज्योति स्कूल ने यह मैच 2-0 के अंतर जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य सेमीफाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल एवं न्यू दून ब्लॉसम के मध्य खेला गया । मैच में द हैरिटेज स्कूल ने टॉस जीतकर सर्व करने का निर्णय लिया और द हैरिटेज स्कूल ने मैच 2-0 के स्कोर से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।