The Governor of Uttarakhand expressed deep grief over the sudden demise of folk singer Gunjan Dangwal.
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, से नि0 ने प्रदेश के युवा लोकगायक एवं संगीत निर्देशक गुंजन डंगवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
(Singer Gunjan Dangwal)
(Gunjan Dangwal)

गौरतलब है कि युवा लोकगायक एवं संगीत निर्देशक गुंजन डंगवाल आज देहरादून से चंडीगड़ की यात्रा पर निकले परन्तु यात्रा के दौरान ही उनकी कार दुघर्टनाग्रसत हो गई तथा युवा लोकगायक एवं संगीत निर्देशक गुंजन डंगवाल की मृत्यु हो गई।