देहरादून। राज्य में एक लंबे समय से भू-कानून की मांग की जा रही थी, जिसके चलते राज्य में लोगों को भूमि संबंधित कानूनों को मनवाने की कवायत में तेजी देख्ने को मिलती है।
आज देहरादून के प्रेड़ ग्राउड़ से land law आंदोलनकारीयों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया है जिसके चलते राज्य पुलिस बल ने भी भारी इंतेजाम किया हैं।
आप को बता दें कि यह भीड़ हजारों कि संख्या में है जिसमें मूल उत्तराखण्ड के लोग शामिल हैं जो जल्द से जल्द Uttarakhand land law भू कानूनों को पास करा कर, लागू करवाना चाहते हैं।