देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गुंडा अधिनियम में 06 माह के लिए जिला बदर किये गए अभियुक्त को ढोल नगाड़ो के साथ जिले की सीमा से बाहर कर दिया हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों का असर आज देखने को मिला। गुंडा अधिनियम में 06 माह के लिए जिला बदर किये गए एक अभियुक्त को ढोल नगाड़ो के साथ पुलिस ने जिले की सीमा से बाहर किया। आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े अपराधियों के विरुद्ध सम्पूर्ण जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना नेहरु कोलोनी पुलिस द्वारा गुंडा अधिनियम के अंतर्गत सक्रिय अपराधी संजय कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी निकट सपेरा बस्ती माथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून जिसे जिलाधिकारी देहरादून द्वारा 06 माह के लिए जिला बदर का नोटिस निर्गत किया गया था, को आज जिला बदर की कार्यवाही करते हुए ढोल नगाड़ो के साथ उसके घर से लाकर जनपद की सीमा से बाहर किया गया।