बागेश्वर, 16 सिंतबर। विकास भवन सभागार में 17 सिंतबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाडा की बैठक लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि स्वच्छता सेवा पखवाडे के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने है। सभी कार्यक्रमों को सक्रियता व पूर्ण क्षमता से नोडल अधिकारी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छता कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाय, तथा स्वच्छता पखवाडे के तहत सभी क्रियाकलापों के वीडियों एवं फोटोग्राफ साइड में अनिवार्य रूप से अपलोड करें।
बैठक के दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जखेडा की ग्राम प्रधान हेमा देवी, पुरूडा की कविता देवी, सुमटी के प्रकाश चन्द्र, सूपी की प्रेमा देवी व वलना के ग्राम प्रधान दया कृष्ण को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
परियोजना निदेशक शिल्पी पंत ने स्वच्छता की शपथ दिलाई व कहा कि सभी को प्रतिदिन के व्यहार व गतिविधियों में स्वच्छता को शामिल करना है, ताकि प्रेरित होकर स्वच्छता जन आंदोलन का रूप ले सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा में स्कूली विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, स्वंयसेवियों, युवा मंगल दलों व जनता की अधिक से अधिक सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा जनपद स्तर पर शहर से गांव तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें अधिषासी अधिकारी निकाय, बीडीओ, पंचायतराज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नोडल होंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में 17 सिंतबर को सभी गांव व शहरो में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, 18 को विद्यालय स्तर पर पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी, 21 को जल स्रोतों एवं नदी-नालों की सफाई का अभियान चलेगा, 24 सिंतबर को स्वच्छता पर्यावरण मित्रो एवं उनके परिवारजनों का स्वास्थ परीक्षण के लिए चिकित्सा शिविर लगेगा, जिसमें डेंगू के रोकथाम की भी जानकारी दी जायेगी, जिसके नोडल मुख्य चिकित्साधिकारी व ईओ होंगे। 26 सिंतबर को सभी कार्यालयों में सफाई अभियान, 27 को पर्यटक व मेला क्षेत्रों की सफाई होगी, जिसके नोडल अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व जिला पर्यटन अधिकारी होंगे। 01 अक्टूबर को जनजागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनायी जायेगी तथा रैली निकाली जायेगी, तथा गांधी जंयती 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में बनाया जायेगा तथा स्वच्छता शपथ दिलाई जायेगी व जनपद स्तर के कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाडा अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाडे के दौरान ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छता कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास जनप्रतिनिधियों द्वारा कराये जाएंगे।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला पंचायतराज अधिकारी सुन्दर लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, ख्याली राम सहित ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान आदि मौजूद थे।