देहरादून: चकराता मार्ग झाझरा स्थित डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल द्वारा “बोधि उत्सव” के उपलक्ष्य में आम जनता को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है । 25 नवंबर 2023 से 25 दिसम्बर 2023 तक चलने वाले इस बोधि उत्सव में सुभारती अस्पताल द्वारा नि:शुल्क ओ०पी०डी० परामर्श, नि:शुल्क लघु ओ०पी०डी० प्रक्रियाएँ, नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन, नि:शुल्क नॉर्मल एवं सिज़ेरियन डिलिवरी शामिल है ।

इसके साथ ही अन्य रोगों के ईलाज एवं सर्जरी लिए भर्ती मरीजों के लिए अस्पताल का शुल्क माफ किया जा रहा है तथा ओ०पी०डी० सुविधाओं पर विशेष छूट दी जा रही है ।
सुभारती अस्पताल में ई०एस०आई०एस०/आयुष्मान योजना/सी०जी०एच०एस० /एस०जी०एच०एस० एवं टी०पी०ए० के लाभार्थियों एवं कार्ड धारकों के लिए कैश-लेस इलाज एवं सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध है । सुभारती अस्पताल के प्रचार-प्रसार एवं मार्केटिंग प्रमुख डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर ने बताया कि बौद्ध धर्म की महायान शाखा संप्रदाय के अनुयायी प्रतिवर्ष 8 दिसंबर को बोधी दिवस के रूप में मानते है । महायान शाखा में मान्यता है कि इस दिन तथागत भगवान बुद्ध ने आत्मज्ञान का अनुभव किया था ।