शुक्रवार को देहरादून के डीबीएस पीजी कॉलेज में एबीवीपी के छात्र नेताओं द्वारा प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि द्वितीय सैमेस्टर एवम चतुर्थ सैमेस्टर की मुख्य परीक्षा तथा छात्र-छात्राओं की अंक सुधार परीक्षा (बैक पेपर) का परिणाम घोषित न किए जाने से छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा वे अगली कक्षा में प्रवेश नही ले पा रहे हैं।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षाओं का परिणाम घोषित नही किया जाएगा तब तक एबीवीपी के कार्यकर्ता यही पर डटे रहेंगे। उन्होंने बताया कि जब कॉलेज के प्रोफेसर उनसे बात करने वहां पर पहुंचे और उनके द्वारा परीक्षा नियंत्रक से बात की गई तो फोन पर परीक्षा नियंत्रक ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी। इस पर एबीवीपी के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उनको पद से हटाने की मांग करने लगे।
यह भी पढे- उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, डीजीपी ने दी बधाई
इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनवीर नेगी, पूर्व महासचिव सुजीत थापा, छात्र नेता स्वर्णिम, पीयूष तथा एबीवीपी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे