जौनसार। कल यानि बीते बुधवार को राज्य के देहरादून स्थित जौनसार पट्टी के कुछ स्थानों पर हो रही बेमौसम बारिश के दौराल भारी मात्रा में औलावृष्टि हुई।
वायरल विडियों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से आसमान से भारी पत्थरनुमा औलों की बारीश हो रही है, जो कि किसी को भी विचलित व भयभीत कर सकती है, जाहिर है अगर कोई भी व्यक्ति या पशु इससे चोटिल होता है तो उसको इस दौरान गंभीर चोट लग सकती है।
इस पर स्थानीय निवासी व युवा नेता गोविन्द रावत ने देवभूमि समीक्षा को जानकारी दी कि बुधवार को पुरोला घाटी में बेमौसम भारी औलावृष्टि हुई है जिससे वहाँ पर मौजूद सभी प्रकार के फल खासतौर पर सेब की खेती के साथ-साथ मटर व अन्य फसलों को बेहद नुकसान हुआ है।
उन्होंने राज्य में कृषि एवं कृषक मामलों के मंत्री गणेश जोशी से इस प्राकृतिक मामले को संज्ञान लेने व अधिकारी वर्ग को आवश्यक निर्देश देने की गुहार लगाई है जिससे की स्थानीय गरीब लोगों को सहायता मिल सके।