हरिद्वार। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की हरियाणा स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ द्वारा श्री अनंत प्रेम आश्रम नंगली बेला भूपतवाला ऋषिकेश रोड, हरिद्वार, उत्तराखंड में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेस्ट टीम सहित सात पुरस्कार प्राप्त किए है विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि यह शिविर विशेष रूप से छात्रों के लिए आयोजित किया गया था जिस में जेआरसी सराय ख्वाजा ने सब से अच्छी टीम का अवार्ड जीता।
इस के अतिरिक्त स्किट में भी प्रथम पुरस्कार, बेस्ट काउंसलर अवार्ड, एकल नृत्य में तृतीय, सामूहिक नृत्य में तृतीय, बैटन रोज में तथा पांच रुपए का कैश पुरस्कार भी टीम ने प्राप्त किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि कैंप डायरेक्टर रामाशीष मंडल और भारतीय रेड क्रॉस की हरियाणा राज्य इकाई की रेड क्रॉस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने जे आर सी टीम सराय ख्वाजा के सभी जेआरसी सदस्यों और टीम इंचार्ज रविंद्र डी पी को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
कैंप डायरेक्टर रामाशीष मंडल ने जे आर सी टीम सराय ख्वाजा को प्रथम आने पर शुभकामनाएं दीं और छात्राओं के लिए लगने वाले अगले शिविर में प्रतिभागिता के लिए आमंत्रण दिया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने टीम सदस्यों और टीम इंचार्ज को बधाई दी और कैंप डायरेक्टर रामाशीष मंडल एवम रेड क्रॉस हरियाणा की चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता का बहुत बहुत आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। प्राचार्य मनचंदा ने टीम का उत्साहवर्धन करते हुए शिविर में सराहनीय प्रदर्शन के लिए स्वागत और अभिनंदन किया।