देहरादून, 23 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में भाजपा किसान मोर्चा उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न जनपदों के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्षों पाधिकारियोंं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। देश की तरह प्रदेश के सभी संभागों और जिलों में इसका आयोजन किया गया है। अब तक राज्य के सभी 19 संगठनात्मक जिलों के 270 मंडलों में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। देहरादून के बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में आयोजित प्रतियोगिता में फाइनल रुद्रपुर और देहरादून ग्रामीण के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम देहरादून ग्रामीण और उपविजेता टीम रुद्रपुर रही। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने विजेता टीम देहरादून ग्रामीण और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगेंद्र पुंडीर, प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा, महामंत्री योगेश चौहान, महेंद्र नेगी, प्रमोद रतूड़ी, संदीप राणा, मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, जगमोहन चंद्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।