देहरादून। भूड्ड़ी स्थित स्टार क्रॉस फिट जिम (Star*Z Cross Fit & Gym) में आज धूम-धाम के साथ 78वॉ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश प्रेम से जुड़े गाने व नारे लगाये गये व साथ ही साथ मिष्ठान वितरीत कर इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया गया।
गौरतलब है कि Star*Z Cross Fit & Gym पिछले कई सालों (2015) से क्षेत्र में युवाओं के साथ-साथ प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों के बीच एक विशेष स्थान बनाने में कामयाब रहा है, यहां पर प्रतिवर्ष अनेक प्रकार के खेल भी आयोजित किये जाते रहे हैं।
मौके पर मौजूद स्टार क्रॉस फिट जिम के टेªनर व संस्थान के निदेशक विशाल वर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और लड्डू वितरित किये।