देहरादून। धूलकोट स्थित शिवालिक एकेडमी में प्रातःकालीन सभा के दौरान ‘राष्ट्रीय चरित्र निर्माण’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुभारती समूह के संस्थापक एवं प्रख्यात चिकित्सक-शिक्षाविद डॉ. अतुल कृष्ण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधक सोमदत्त त्यागी एवं प्रधानाचार्य रजनी त्यागी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथि का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में डॉ. अतुल कृष्ण ने विद्यार्थियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय योजना और शहीद आशा राम त्यागी के जीवन सिद्धांतों से अवगत कराया। उन्होंने पंचशील के आदर्शों, स्वदेशी उत्पादों के महत्व और देशभक्ति नारों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “अच्छे संस्कार और राष्ट्र के प्रति सम्मान धीरे-धीरे जीवन का हिस्सा बनते हैं, अचानक नहीं आते।”
उन्होंने विद्यार्थियों को देशभक्ति पर आधारित साहित्य पढ़ने की प्रेरणा दी तथा भ्रष्टाचार से दूर रहकर सच्चे और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश रोचक कहानियों के माध्यम से दिया। व्याख्यान के दौरान वीर शहीदों के जीवन परिचय और देशभक्ति नारों ‘जय हिंद’ तथा ‘वंदे मातरम्’ के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा लिखित ‘आज़ाद हिंद गान’ के सामूहिक गायन के साथ हुआ, जिसने वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और अतिथियों ने संकल्प लिया कि वे अनुशासित, मूल्य-आधारित एवं राष्ट्रनिष्ठ नागरिक बनकर देश निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर बलवंत बोहरा और डॉ. रविन्द्र सैनी भी मौजूद रहे।