देहरादून, 01 नवम्बर। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से आज सेवानिवृत हो रहे मेजर जनरल संजीव खत्री (रिटायर्ड ) उत्तराखंड सब एरिया जीओसी ने भेंट की। इस अवसर पर जनरल संजीव खत्री ने मंत्री गणेश जोशी के विदेश दौरे से देहरादून लोटने पर उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने (से.नि.) मेजर जनरल संजीव खत्री को उनके रिटायर्डमेंट होने पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर व केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके सफलतम कार्यकाल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण, ब्रिगेडियर अमृत लाल, उपनल एमडी जे.एस.बिष्ट भी उपस्थित रहे।