Haridwar: 10 से 17 जुलाई तक कक्षा एक से 12 तक के सभी schools और anganwadi kendra रहेंगे बंद, कांवड़ मेले के चलते लिया निर्णय
जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के चलते यह निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। कांवड़ मेले के मद्देनजर जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त schools और आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 से 17 जुलाई तक close करने का निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी की ओर से शुक्रवार को जारी आदेशों में कहा गया है कि कांवड़ मेले में आने वाले दिनों में भीड़ में भारी इजाफा होने वाला है। जिसके लिए यातायात को संचालित करने के लिए रूट डायवर्ट किए जाएंगे।हाईवे और संपर्क मार्गाें पर भी आवागमन बाधित रहेगा। जिसके कारण स्कूली बसों और बच्चों को जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इसलिए कक्षा एक से 12 तक के समस्त निजी, sarkari school, अशासकीय और मिनी आंगनबाड़ी और Anganwadi Kendra में अवकाश घोषित कर दिया गया है। आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश समस्त एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।