देहरादून। रोटी डे क्लब के अंर्तराष्ट्रीय संस्थान अध्यक्ष साहिल यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जहां उन्होंने मीडिया के लोगों को बताया कि 15 अगस्त 2024 को रोटी दे क्लब 11000 जरूरी बच्चों को पेन पेंसिल शिक्षा, नगर निगम देहरादून के अंर्तगत आने वाले विभिन्न स्कूल में वाले जरूरतमंद बच्चों को यह पेन पेंसिल का महादान अभियान होगा, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर घर शिक्षा है, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के बाद यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत माता और देश की बेटी विनेश फोगट को सर्मपित किया जाएगा ।
इस मौके पर रोटी डे क्लब से ये लोग रहे मौजूद।
रोटी डे क्लब के महानगर अध्यक्ष संजयशर्मा, महक रावत विवेक थापा प्रियांक फरासी सचिन सिंह हर्षित चाहुहान अंकित यादव पूजा यादव संजीव रेखा विद्या मोनाल संजना गुंजन सोनल ,अवनी मौजूद रहे।