देहरादून एम्बुलेन्स मालिक एव चालक वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक श्री सचिन गुप्ता एवं श्री महिंदर सिंह के नेतृत्व में एम्बुलेंस चालकों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी देहरादून सोनिका जी से मुलाकात की व ज्ञापन सोपा I
एसोसियेशन के संरक्षक श्री सचिन गुप्ता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की ऋषिकेश ऐम्स हॉस्पिटल व हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के बाहर कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है जो पूर्ण रूप से अवैध एवम् गुंडागर्दी तरीके से एम्बुलेंस का संचालन कर रहे है अपना पूर्ण रूप से एकाअधिकार समझते हुए कोई भी दूसरी/बाहरी एंबुलेंस मरीज की मर्जी से भी बुलाई जाती है तो ये ऐम्स एवम जौलीग्रांट के बाहर खड़े निजी एम्बुलेंस वाले उस अकेले एम्बुलेंस ड्राइवर से मारपीट गाली गलौज करते है व सरकार द्वारा जारी की गई रेट लिस्टो का भी ये लोग पालन नहीं कर रहे है जबकि हमारी देहरादून एम्बुलेंस एसोसियेशन की सभी एम्बुलेंस आरटीओ के निर्देशों का पालन करते हुए मरीजों कों सस्ती एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है I जब हम उचित रेट से कोई मरीज को लेने जाते है तो ये लोग हमसे लड़ाई और अव्यावहार करते है
एम्बुलेंस एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से मांग कि ऐसे गुंडा परवर्ती के एम्बुलेंस संचालकों पर सख्ती से रोक लगायी जाये,जिससे गरीब मरीजों को सस्ती एम्बुलेंस से वंचित न रहना पड़े I
इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजीत सिंह ठाकुर, सचिव प्रमोद थापा, मुख्य सदस्य कुलदीप सिंह, मुख्य सदस्य उजैर अंजुम शेख, राजू, प्रमोद तिवारी, जगनमोहन सिंह, राजू, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे I
By : Pramod thapa