विजयवाड़ा
आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार अब वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
दावा किया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से कांग्रेस में हो रही अपनी उपेक्षा से नाराज थे और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है.
11 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि उनके इस खत के माध्यम से उनका कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार किया जाए. हालांकि इस पत्र में उन्होंने किसी भी कारण का जिक्र नहीं किया है.
यह भी पढें :- राज्य में इंफ्लूएंजा वायरस को लेकर जारी हुई एडवाइजरी..पढ़े पूरी खबर