- कंबल वितरण अभियान में रेडक्रॉस सोसायटी के उत्तराखण्ड के वाईस चेयरमैन डॉ गौरव जोशी ने दिए ठंड से बचाव के टिप्स
- रक्त वीर राजेन्द्र बिष्ट का नाम राष्ट्रपति द्वारा पुरुस्कृत के लिए रेडक्रॉस भेजेगा प्रस्ताव
ऋषिकेश- रेडक्रॉस सोसायटी ने ऋषिकेश की प्रथम महापौर अनिता ममगाई के आग्रह पर तीर्थ नगरी में शीत लहर के प्रकोप से परेशान असहाय, गरीबों एवं आसराविहिनों को कंबल वितरित किए।
शुक्रवार को गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में शीतलहर और सर्द हवाओं से कड़कती ठंड की वजह से गरीब तबके के लोग जूझते हुए नज़र आए। ऐसे में उत्तराखण्ड के वाईस चेयरमैन डॉ गौरव जोशी केोो साथ नगर निगम की निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरित कर आसराविहिनों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब अचानक कंबल मिला तो ये लोग कंबल पाकर भावुक हो गये । इस दौरान रेडक्रॉस उत्तराखण्ड के वाईस चेयरमैन डॉ जोशी ने ठंड से बचने के लिए ज़रूरी टिप्स भी दिए और रेड क्रॉस के मानव सेवा के अभियान को आगे भी जारी रखने का आश्वासन दिया ।
महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय संस्था रेडक्रॉस द्वारा पूर्व में भी उनके आग्रह पर हाईजीन किट सहित जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए विभिन्न आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जाता रहा है जिसके लिए वह रैडक्रॉस सोसायटी की आभारी हैं। उन्हें पूर्ण यकीन है कि इस तरह के कार्य आगे भी इसी प्रकार जारी रहेंगे । मौके पर पहुंचे निर्वतमान पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी के उत्तराखण्ड के वाईस चेयरमैन डॉ गौरव जोशी को तकरीबन सवा सौ मर्तबा रक्तदान की जानकारी देने पर डॉ जोशी ने उनकी खुलकर प्रंशसा करते हुए कहा कि ये मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इस पुनित कार्य के लिए रेडक्रॉस की उत्तराखंड इकाई की और से महामहिम राष्ट्रपति के हाथों पुरुस्कृत के लिए आपका नाम प्रेषित किया जायेगा । जिस पर निर्वतमान पार्षद बिष्ट द्वारा उनका आभार जताया गया।