देहरादून – देश में पढ़ें जान वाले प्रमुख रूप में से एक फाइनेंस एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक देश से लगभग 100 मिलियन डॉलर भारतीय मार्केट से निकाला जा सकता हैए ये आंकड़ा भारतीय अर्थव्यवस्था का लगभग 3.2 प्रतिशत है। इससे भारत की अर्थव्यवस्था 7.8 प्रतिशत तक लुड़क सकती है। जिसके चलते भारत की अर्थव्यवस्था में जाब कट हो सकते हैं।
भारतीय शेयर मार्केट क्योें गिरता जा रहा है ?
गौरतलब है कि कोविड के समय पर अमेरिका की संघीय सरकार ने देश मंदी में न जाए इसके लिए नागरीकों को भरपूर डॉलर दिये, ताकि अमेरीकी अर्थव्यवस्था को मंदी में जाने से बचा लिया जाए। लेकिन अमेरीका के लोगों ने अपनी कैरेंसी को भारतीय प्रतिभूति बाजार में निवेश किया। जिस कारण कोरोना महामारी के दौर में भी भारत का शेयर बाजार उपर चड़ता ही जा रहा था।
क्योंकि अब अमेरिकी सरकार व वहां के फेडरेल बैंक ने अपने वहां का ब्याज दर बड़ा ली हैं तो वहां के आया हुआ भारत का इनवेस्टर भारतीय बाजार से पैसा बाहर निकाल रहा है। जो के भारत में जीडपी के लिए बेहर नकारात्मक हो सकता है।
रिपोर्ट- राजेन्द्र जोशी, संपादक- देवभूमि समीक्षा।