देहरादून। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के पावन अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटा और प्रधानमंत्री को जन्म दिवस की बधाई दी।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर अंबेडकर नगर मंडल धामावाला में वार्ड 26 के पूर्व पार्षद प्रत्याशी रईस अंसारी के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर काम्प्लेक्स में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासियों ने केक काटा व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बघाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं सूफी संवाद अभियान उत्तराखंड सह प्रभारी हाजी सलीम अहमद एवं वरिष्ठ अतिथि पूर्व महानगर महामंत्री एवं उत्तराखंड सरकार में हुनर योजना सदस्य फराज खान, विशेष आमंत्रित अतिथि वार्ड अध्यक्ष जितेंद्र खरबंदा, बूथ अध्यक्ष धर्मेंद्र डोडी, सुमित सहगल, महताब अली, अनस, मोनू , रमीत सहगल, अनुज, महेंद्र कुमार, मोहित, अरविंद, सचिन ने मोदी जी की दीर्घायु की कामना की।