पाकिस्तान के राष्ट्रपतिआरिफ अल्वीने नेशनल असेंबली को समय से पहले भंग करने की अनुमति दे दी है। नेशनल असेम्बली को भंग करने को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा राष्ट्रपति को एक संदेश भेजे जाने के बाद कल देर रात पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने यह घोषणा की। शहबाज शरीफ के इस कदम ने एक कार्यवाहक व्यवस्था की नियुक्ति की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत कर दी है। पाकिस्तान की निर्वाचित सरकार अपना पांच वर्षीय संवैधानिक सत्र पूरा कर चुकी है। आम चुनाव अब 90 दिनों के भीतर कराने होंगे। पाकिस्तान का निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख की घोषणा करेगा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024