तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन आज दूसरे दिन भी आधार अपडेट, फोन नंबर से आधार लिंक, नए आधार बनाने के लिए काफी संख्या मे लोग जुड़ रहे हैं इधर क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा गैड़ा के अनुरोध पर मुख्यविकास अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशन पर बाल बिकास परियोजना धौलादेबी के माध्यम से तीन दिवसीय आधार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है
इसमें काफी संख्या मे आकर इस सेवा का फायदा मिल रहा है जहा एक तरफ लोगों द्वारा इस सराहनीय कदम के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य का आभार ब्यक्त किया तथा पूजा गैड़ा द्वारा मुख्य विकासअधिकारी एवं बाल बिकासपरियोजना अधिकारी का धन्यवाद प्रेषित किया!