अल्मोड़ा। क्षेत्र पंचायत सदस्य चौंसाला एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, धौलादेवी पूजा गैड़ा ने चौंसाला क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। उन्होंने विधायक मोहन सिंह महरा के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में क्षेत्र की प्रमुख मांगों को रखते हुए कहा कि राज्य सरकार की विकास योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचना चाहिए। पत्र में विशेष रूप से निम्न बिंदु शामिल किए गए हैं –
- दन्या-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग से नया सिरकोट पड़ाई गांव तक सड़क मार्ग की वित्तीय स्वीकृति।
- स्वास्थ्य संबंधी विकास हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (धौलादेवी) को उप जिला चिकित्सालय की स्वीकृति।
- प्रसिद्ध माँ धूम्रादेवी मंदिर (धौलादेवी) को मानस खण्ड मंदिर माला मिशन के तहत जोड़ना।
- क्षेत्र पंचायत चौंसाला में पुस्तकालय की स्थापना, जिससे उक्त ब्लॉक के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ मिल सके।
पूजा गैड़ा ने कहा कि इन कार्यों के पूरा होने से न केवल क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ होंगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे और आशा जताई कि मुख्यमंत्री शीघ्र ही इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेंगे ताकि चौंसाला क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।
